आथिया शेट्टी: फैशन आपके व्यक्तित्व का विस्तार है

अभिनेत्री आथिया शेट्टी जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है, का कहना है कि वे फैशन के प्रति जागरूक व्यक्ति नहीं है, लेकिन फैशन किसी शख्स के व्यक्तित्व का ही विस्तार है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2017, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: अभिनेत्री आथिया शेट्टी जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है, का कहना है कि वे फैशन के प्रति जागरूक व्यक्ति नहीं है, लेकिन फैशन किसी शख्स के व्यक्तित्व का ही विस्तार है। 

आथिया ने बताया, "मैं समझती हूं कि फैशन आपके व्यक्तित्व का विस्तार है, जबकि मुझे कपड़ों के साथ मजे करना पसंद है, लेकिन मैं अपने आप को फैशन को लेकर सचेत व्यक्ति नहीं मानती।"

यह भी पढ़ें: आथिया करना चाहती हैं एक्शन फिल्म

इस 24 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि वे अपने मूड के हिसाब से कपड़े पहनती हैं।

उन्होंने कहा, "अगर मैं गर्ली महसूस करती हूं तो ड्रेस पहनती हूं। लेकिन अगर मुझे आरामदायक कपड़े पहनने हों तो केवल टी-शर्ट और जींस पहनूंगी।"

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर लंदन में.. कर रहे हैं फ़िल्म 'मुबारकां' की शूटिंग

अभिनय के मोर्चे पर आथिया फिलहाल 'मुबारकां' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन अनीश बज्मी कर रहे हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलेना डीक्रुज भी हैं।  (आईएएनएस)

Published : 
  • 24 March 2017, 11:49 AM IST

No related posts found.