Site icon Hindi Dynamite News

अमृतसर में पंजाब पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या

पंजाब पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमृतसर में पंजाब पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या

अमृतसर: पंजाब पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि एएसआई सरूप सिंह का शव खानकोट गांव में मिला और उनके सिर पर गोली लगने का निशान था।

सिंह बृहस्पतिवार की रात अपने घर से कुछ आधिकारिक दस्तावेजों के साथ नवा-पिंड पुलिस थाने के लिए निकले थे जहां वह तैनात थे।

पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह शव पड़े होने की सूचना विभाग को दी।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, सिंह की मौत सिर में एक गोली लगने से हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक जुगराज सिंह ने कहा कि विभाग को इस मामले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और आगे की जांच जारी है।

एएसआई के परिवार के सदस्यों ने सिंह की किसी के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी होने की बात खारिज कर दी है। उन्होंने हत्या के मामले में पूरी तरह जांच की मांग की है।

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने इस बीच राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भगवंत मान सरकार की आलोचना की।

Exit mobile version