Site icon Hindi Dynamite News

Haryana: मादक तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 41 तस्करों की संपत्ति कुर्क, पढ़िए ये अपडेट

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थ तस्करों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है और अब तक 41 तस्करों की 37.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana: मादक तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, 41 तस्करों की संपत्ति कुर्क, पढ़िए ये अपडेट

हरियाणा: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थ तस्करों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है और अब तक 41 तस्करों की 37.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत अपराधों में शामिल 77 व्यक्तियों की संपत्तियों को भी ध्वस्त किया गया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कौशल यहां हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में निर्धारित दवाओं की आपूर्ति और उपयोग पर भी नजर रखी जाए और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिलों में नशामुक्ति केंद्रों का नियमित दौरा और औचक निरीक्षण करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 90 नशामुक्ति केंद्र चल रहे हैं, इनमें से 21 केंद्र सरकार और गैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे हैं।

Exit mobile version