मध्य प्रदेश में BJP-CONG में कड़ी टक्कर.. किसी भी तरफ पलट सकता है पाला

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है। यहां मतगणना अभी जारी है पाला किसी भी तरफ पलट सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2018, 10:31 AM IST

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतगणना में बीजेपी को 111 और कांग्रेस को 110 सीटें मिल रही हैं, वहीं अन्य के खाते में 5 सीटें जाती दिख रही है। 

मतगणना फिलहाल जारी है सीटों का आंकड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है। दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर जारी है। कंग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा करने में जुटे हुए हैं। मतगणना को लेकर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं। सूबे में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में 15 साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभवाना है।

Published : 
  • 11 December 2018, 10:31 AM IST

No related posts found.