Site icon Hindi Dynamite News

Assembly Election: राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक, जानिये ये अपडेट

कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसके तहत पार्टी के लोकसभा पर्यवेक्षकों तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक शुक्रवार को यहां जारी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Assembly Election: राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक, जानिये ये अपडेट

जयपुर: कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसके तहत पार्टी के लोकसभा पर्यवेक्षकों तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक शुक्रवार को यहां जारी है।

ये बैठकें यहां पार्टी के ‘वार रूम’ में हो रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसुदन मिस्त्री भी भाग ले रहे हैं।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पहले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभावार पर्यवेक्षकों की बैठक होगी और उसके बाद राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक होगी। बैठक में भाग लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री रामलाल जाट सहित कई मंत्री व विधायक भी पहुंचे हैं।

Exit mobile version