Site icon Hindi Dynamite News

Assam: पूर्वी भारत में मादक पदार्थों की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त, चार गिरफ्तार

असम के करीमगंज जिले से मंगलवार को लगभग 100 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Assam: पूर्वी भारत में मादक पदार्थों की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त, चार गिरफ्तार

गुवाहाटी: असम के करीमगंज जिले से मंगलवार को लगभग 100 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असम पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के उप महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया, ‘‘बाजार मूल्य के हिसाब से यह पूर्वी भारत में मादक पदार्थों की संभवत: सबसे बड़ी जब्ती है…जो कम से कम 100 करोड़ रुपये का है।’’

असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और करीमगंज जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान यह मादक पदार्थ जब्त किया गया।

महंत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें मिजोरम से मादक पदार्थों की आवक के बारे में सूचना मिली, और उसके अनुसार एक अभियान शुरू किया गया। सूचना के अनुसार, हमने अपराह्न करीब सवा दो बजे नीलम बाजार पुलिस स्टेशन के सुप्राकांडी में एक कार को रोका।’’

उन्होंने बताया कि मिजोरम के पंजीकरण नंबर वाले वाहन की गहन तलाशी लेने पर सुरक्षाकर्मियों ने 5.1 किलोग्राम हेरोइन, 64,000 याबा गोलियां और विदेशी सिगरेट के चार पैकेट बरामद किए।

महंत ने कहा कि पकड़े गए लोगों में से एक करीमगंज का है, जबकि तीन अन्य मिजोरम के थेनजोल के रहने वाले हैं।

Exit mobile version