Site icon Hindi Dynamite News

असम सरकार ‘रास’ समितियों को वित्तीय सहायता देगी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘रास’ महोत्सव के आयोजकों को वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
असम सरकार ‘रास’ समितियों को वित्तीय सहायता देगी

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘रास’ महोत्सव के आयोजकों को वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी।

उन्होंने कहा कि इससे करीब 1,900 समितियों को लाभ होने की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अनुदान देने का फैसला इस हफ्ते की शुरूआत में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘असम में इस अनूठी परंपरा, कृष्ण रास महोत्सव के तहत भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकियां निकाली जाती हैं। प्राचीन परंपराओं को संरक्षित रखना हमारे लिए एक मुख्य प्राथमिकता है। हमने रास समितियों को वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है ताकि वे हमारी खूबसूरत संस्कृति को आगे बढ़ाना जारी रख सकें।’’

इसमें शामिल होने के लिए वे समितियां पात्र होती हैं जिन्होंने कम से कम तीन साल तक ‘रास’ आयोजित किया हो।

शर्मा ने कहा कि असम सरकार प्रत्येक समिति को 25,000 रुपये मुहैया कराएगी।

यह महोत्सव 26 नवंबर से शुरू होने की संभावना है।

Exit mobile version