Site icon Hindi Dynamite News

असम सरकार ने गुवाहाटी निवासियों को समर्पित किया जैविक उद्यान ,मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने किया उद्घाटन

असम के गुवाहाटी के निवासियों को उस जमीन पर 59 करोड़ रुपये की लागत से बना एक वनस्पति उद्यान मिल गया, जहां कभी केंद्रीय जेल हुआ करती थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
असम सरकार ने गुवाहाटी निवासियों को समर्पित किया जैविक उद्यान ,मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने किया उद्घाटन

गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी के निवासियों को उस जमीन पर 59 करोड़ रुपये की लागत से बना एक वनस्पति उद्यान मिल गया, जहां कभी केंद्रीय जेल हुआ करती थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 2.58 एकड़ में स्थित जलाशयों सहित 36 बीघा (लगभग 12 एकड़) के क्षेत्र में फैले वनस्पति उद्यान का उद्घाटन किया।

उद्यान में 230 से अधिक देशी प्रजातियों की वनस्पतियों से संबंधित 85,000 पौधे हैं। साथ ही परिसर के अंदर औषधीय पौधों के लिए लगभग 2.08 एकड़ का एक समर्पित स्थान रखा गया है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शर्मा ने  कहा, ‘‘गुवाहाटी केंद्रीय जेल को लोखरा में स्थानांतरित करने के बाद शुरू में यह निर्णय लिया गया था कि खाली जमीन पर एक शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जाएगा। 2016 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के सत्ता में आने पर यह निर्णय लिया गया कि वहां एक सार्वजनिक उद्यान बनाया जाए।’’

उन्होंने कहा कि वनस्पति उद्यान गुवाहाटी के निवासियों के लिए व्यापक खुली जगह प्रदान करेगा।

शर्मा ने कहा, ‘‘इसे एक उद्यान के रूप में संदर्भित करने के बजाय क्षेत्र की वनस्पतियों की स्वदेशी और दुर्लभ प्रजातियों के भंडार में बदलने के उद्देश्य से वनस्पति उद्यान का नाम दिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि उद्यान में ‘गाइड’ तैनात किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी के लोगों को क्षेत्र की समृद्ध वनस्पति विरासत से परिचित कराया जा सके।

मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी को ‘‘दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार’’ बनाने के लिए जारी और आगामी परियोजनाओं की भी जानकारी दी।

Exit mobile version