गुवाहाटी: असम विधानसभा ने बुधवार को मुक्केबाजी की विश्व चैंपियन लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी, जबकि राज्य सरकार ने उनके लिए 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने सदन के सभी सदस्यों की ओर से एक बधाई संदेश पढ़ा और कहा कि असम विधानसभा के प्रधान सचिव इसे मुक्केबाज तक पहुंचाएंगे।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘‘सबसे पहले, लवलीना ने असम के लिए ओलंपिक पदक जीता। फिर वह विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली राज्य की पहली महिला खिलाड़ी बनीं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की खेल नीति के आधार पर लवलीना को महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप के 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण जीतने पर 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

