Site icon Hindi Dynamite News

एशियाई खेलों में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे नीरज चोपड़ा

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता भाला फेंक युवा एथलीट नीरज चोपड़ा 18 अगस्त से इंडोनेशिया में शुरू होने जा रहे एशियाई खेलों में भारतीय दल के ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एशियाई खेलों में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे नीरज चोपड़ा

नयी दिल्ली: गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के युवा एथलीट नीरज चोपड़ा इंडोनेशिया में शुरू होने जा रहे 18वें एशियाई खेलों में भारतीय दल के ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे। एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितंबर तक होना है।

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के 800 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे, जिसमें से 572 एथलीट विभिन्न खेलों में पदकों के लिये दावेदारी पेश करेंगे।

इन खेलों में भारतीय दल के ध्वजवाहक की भूमिका निभाने वाले 20 वर्षीय नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों में भाला फेंक में गोल्ड पर निशाना साध चुके है। नीरज हरियाणा के पानीपत के रहने वाले है। उन्होंने 2017 में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85.23 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था। इन खेलों में भी उन पर नजरें टिकी हुई है।

Exit mobile version