Site icon Hindi Dynamite News

Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दागे 12 गोल,सेमीफाइनल में किया प्रवेश

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में पूल ए के मैच में बांग्लादेश को 12 . 0 से हराकर पूल में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दागे 12 गोल,सेमीफाइनल में किया प्रवेश

हांगझोउ: कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में पूल ए के मैच में बांग्लादेश को 12 . 0 से हराकर पूल में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय टीम ने पूल चरण के पांच मैचों में 58 गोल किये और सिर्फ पांच गोल गंवाये।

इससे पहले भारतीय टीम ने उजबेकिस्तान को 16 . 0 से , सिंगापुर को 16 . 1 से, पाकिस्तान को 10 .2 से और जापान को 4.2 से हराया था ।

भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत (दूसरा, चौथा और 32वां मिनट ) और मनदीप सिंह ने ( 18वां, 24वां और 46वां मिनट ) तीन तीन गोल दागे । वहीं अभिषेक ( 41वां और 57वां ) ने दो गोल किये जबकि अमित रोहिदास ( 28वां ) , ललित उपाध्याय ( 23वां), गुरजंत सिंह (56वां ) और नीलाकांता शर्मा ( 47वां ) ने एक एक गोल किये ।

बांग्लादेश की टीम भारतीय गोल पर हमले नहीं कर सकी और एक बार फिर भारतीय गोलकीपर मूक दर्शक बने रहे ।

अब चार अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा ।

Exit mobile version