Site icon Hindi Dynamite News

ASIAN GAMES 2023: तीरंदाज ज्योति की भूख अब भी जस की तस , निगाह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पर

विश्व चैंपियनशिप में आठ और विश्व कप में 15 पदक जीतने वाली भारतीय कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम की पदकों की भूख अब भी जस की तस है और उनकी निगाह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी करने पर टिकी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ASIAN GAMES 2023: तीरंदाज ज्योति की भूख अब भी जस की तस , निगाह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पर

हांगझोउ: विश्व चैंपियनशिप में आठ और विश्व कप में 15 पदक जीतने वाली भारतीय कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम की पदकों की भूख अब भी जस की तस है और उनकी निगाह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी करने पर टिकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओजस देवताले के साथ कंपाउंड मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीतने के बाद ज्योति ने कहा,‘‘यह एशियाई खेलों में मेरा पहला स्वर्ण पदक है और मैं वास्तव में बहुत खुश हूं।’’

यह 27 वर्षीय तीरंदाज तीसरी बार एशियाई खेलों में भाग ले रही है लेकिन उन्होंने पहली बार स्वर्ण पदक जीता। उनके पास अब इन खेलों में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी करने का मौका है।

ज्योति पहले ही व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बना चुकी है। इसके अलावा वह महिला टीम की सदस्य भी हैं जहां वह अदिति स्वामी और परणीत कौर के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

ज्योति ने कहा,‘‘ हमें कल (गुरुवार को) टीम फाइनल्स में खेलना है और मैं पहले ही व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बना चुकी हूं। मेरी निगाह दो और स्वर्ण पदक जीतने पर लगी है।’’

Exit mobile version