Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य, जानिये पूरा अपडेट

कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को यहां ‘सुपर फोर’ के अंतिम मैच में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य, जानिये पूरा अपडेट

कोलंबो: कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को यहां ‘सुपर फोर’ के अंतिम मैच में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय टीम पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा।

बांग्लादेश के लिए नासुम अहमद ने 44 और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किये। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।

ऑलराउंडर जडेजा एक विकेट लेते ही वनडे में 2,000 से अधिक रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए।

Exit mobile version