Site icon Hindi Dynamite News

अशोक लीलैंड ने लंबी दूरी के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इकोमेट स्टार 1915 किया पेश

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों को लक्षित करते हुए मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहन खंड में ईकोमेट स्टार 1915 ट्रक पेश किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अशोक लीलैंड ने लंबी दूरी के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इकोमेट स्टार 1915 किया पेश

चेन्नई: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों को लक्षित करते हुए मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहन खंड में ईकोमेट स्टार 1915 ट्रक पेश किया है।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि 18.49 टन जीवीडब्ल्यू (सकल वाहन वजन) वाला यह ट्रक ई-वाणिज्य, पार्सल डिलीवरी, ताजा उपज के परिवहन सहित अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों की लॉजिस्टिक मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के अध्यक्ष (मध्यम भारी वाणिज्यिक वाहन) संजीव कुमार ने कहा, ‘‘ अशोक लीलैंड लगातार अनूठे तथा नवीन उत्पादों को पेश करके आईसीवी (मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहन) खंड में तेजी से विस्तार कर रहा है। हमें 18.49 टन के जीवीडब्ल्यू के साथ ईकोमेट स्टार 1915 ट्रक को पेश करते हुए खुशी हो रही है जो 150एचपी एच4 इंजन से लैस है। यह लंबी दूरी तय करने के लिए उपयुक्त है।’’

Exit mobile version