Site icon Hindi Dynamite News

Ashok Gehlot: राजस्थान में बड़ी हार के बाद सीएम गहलोत आज ही सौंपेंगे इस्तीफा, जानिये ये ताजा अपडेट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से म‍ुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ashok Gehlot: राजस्थान में बड़ी हार के बाद सीएम गहलोत आज ही सौंपेंगे इस्तीफा, जानिये ये ताजा अपडेट

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से म‍ुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि गहलोत शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य में 199 सीटों के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती रविवार को हुई। खबर लिखे जाने तक भाजपा 11 सीटें जीत चुकी है और 103 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस दो सीट जीत चुकी है और 68 सीटों पर आगे चल रही है।

राज्य की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

Exit mobile version