Site icon Hindi Dynamite News

आशा भोसले ने राखी सावंत के लिए गाया आइटम नंबर

बॉलीवुड की जानी मानी पार्श्वगायिका आशा भोसले ने आइटम गर्ल राखी सावंत के लिए एक आइटम नंबर गाया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आशा भोसले ने राखी सावंत के लिए गाया आइटम नंबर

मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी पार्श्वगायिका आशा भोसले ने आइटम गर्ल राखी सावंत के लिए एक आइटम नंबर गाया है। 

आशा भोंसले ने फिल्म ‘कश्मीर: धारा 370’ के लिये यह गाना गाया है। आशा भोंसले के इस गाने की खासियत है कि इसे सुनकर आपको फिल्म कुर्बानी की सुपरहिट गीत ‘लैला मैं लैला’ की याद जरूर आएगी। थोड़ी अरबी, थोड़ी उर्दू-फारसी और बाकी हिन्दुस्तानी भाषा का प्रयोग कर लिखे गए इस गाने की कहानी है कि यह गाना पाकिस्तान में नौटंकी में नाचने वाली लड़की के लिए है, जो अपनी कातिल अदाओं और खूबसूरत हुस्न के के जलवे से कश्मीरी जवानों को जिहाद के रास्ते पर भेजती है। 

आशा भोंसले ने यह गाना करीब एक घंटे में रिकॉर्ड कर लिया। आशा भोंसले ने गाना रिकॉर्ड होने के बाद राखी सावंत और फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत के साथ फिल्म के विषय पर भी चर्चा की। राखी सहित फिल्म की पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया और राखी के साथ गाने के बोल पर ठुमके लगाने में भी पीछे नहीं रहीं। फिल्म ‘कश्मीर: धारा 370’ कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। 
(वार्ता)

Exit mobile version