Site icon Hindi Dynamite News

माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा और पचास हजार का ईनामी असद कालिया गिरफ्तार, पढ़िये पूरा अपडेट

प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के 50,000 रुपये के इनामी शूटर असद कालिया को बुधवार को गिरफ्तार किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा और पचास हजार का ईनामी असद कालिया गिरफ्तार, पढ़िये पूरा अपडेट

प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के 50,000 रुपये के इनामी शूटर असद कालिया को बुधवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बुधवार को 50,000 रुपये के इनामी बदमाश असद कालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके अनुसार, कालिया के पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, असद कालिया के खिलाफ करेली थाना में मुकदमा हत्या का प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि वह वांछित था और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, असाद कालिया को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दाहिना हाथ माना जाता है और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को शाइस्ता तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version