Site icon Hindi Dynamite News

व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए अगले साल ‘जादू’ करेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से गरीबी दूर करने में मदद मिल सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए अगले साल ‘जादू’ करेंगे अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने से गरीबी दूर करने में मदद मिल सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर यहां सिविक सेंटर में आयोजित एक समारोह में कहा कि शिक्षक, सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारी दिल्ली सरकार में अपने समकक्षों की तरह व्यवस्था में सुधार करने के लिए अगले साल 'जादू' करेंगे।

दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) दोनों में आम आदमी पार्टी (आप) सत्तारूढ़ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर शिक्षा के मूल्य और समाज को गरीबी से ऊपर उठाने तथा लोगों के बीच समानता लाने में इसकी भूमिका को जानते थे।

उन्होंने सिविक सेंटर परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आइए हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएं जहाँ देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, देश तरक़्क़ी करे और दुनिया का नंबर-1 देश बने।’’

Exit mobile version