अरविंद केजरीवाल का दावा अगर भारतीय उद्यमी मौका मिलने पर चीनी उत्पादों को मात दे सकते हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सरकारी प्रणालियों और प्रक्रियाओं को आसान बनाकर भारतीय उद्योगपतियों और उद्यमियों को मौका दिया जाए तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी उत्पादों को मात दे सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2023, 11:10 AM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि अगर सरकारी प्रणालियों और प्रक्रियाओं को आसान बनाकर भारतीय उद्योगपतियों और उद्यमियों को मौका दिया जाए तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी उत्पादों को मात दे सकते हैं।

‘चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल’ में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ और दिल्ली बाजार जैसी पहल के जरिए शहर के बाजार को अंतरराष्ट्रीय पहचान देगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी उत्पादों को मात दे सकते हैं लेकिन व्यापारियों और उद्यमियों को मौका नहीं मिलता है। साझेदार और सहायक के रूप में काम करने के बजाय सरकार हर काम में अडंगा डालती है। अगर सरकारी प्रणाली को आसान बनाकर हमारे व्यापारियों और उद्यमियों को मौका दिया जाता है तो हम निस्संदेह चीन को पीछे छोड़ सकते हैं।’’

Published : 
  • 18 September 2023, 11:10 AM IST

No related posts found.