Site icon Hindi Dynamite News

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 23 अधिकारियों को दी नयी जिम्मेदारी

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 वरिष्ठ अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, 23 अधिकारियों को दी नयी जिम्मेदारी

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 वरिष्ठ अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है।

अरुणाचल प्रदेश सिविल सेवा (एपीसीएस) के कुल 23 अधिकारियों को राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में स्थानांतरित और तैनात किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने  जारी एक आदेश में कहा कि यह फेरबदल निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया है। अगले साल अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं।

मुख्य सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्थानांतरित किये गये अधिकारियों को बृहस्पतिवार तक कार्यमुक्त कर दें।

आदेश के अनुसार, लोअर सुबानसिरी जिले के उपायुक्त बामिन निमे और पेक्के केसांग जिले के उनके समकक्ष चीचुंग चुखू को यहां सिविल सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया है कि लोंगडिंग जिले के उपायुक्त बानी लेगो को पक्के केसांग का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version