Site icon Hindi Dynamite News

Arunachal Pradesh: भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को यहां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Arunachal Pradesh: भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कामाख्या मंदिर में की पूजा-अर्चना

गुवाहाटी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को यहां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि नड्डा दोपहर में भाजपा की विस्तारित कार्यकारी समिति और प्रदेश इकाई की कोर समिति की बैठक में भाग लेने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात यहां पहुंचे।

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि उन्होंने नीलांचल पहाड़ियों के ऊपर स्थित कामाख्या मंदिर का दौरा किया और परिसर में करीब 25 मिनट बिताए।

उन्होंने गर्भ गृह में पूजा अर्चना की और राजकीय अतिथि गृह के लिए रवाना होने से पहले मंदिर की परिक्रमा की।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार पार्टी नेताओं ने बताया कि विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा अध्यक्ष राज्य अतिथि गृह से श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र जाएंगे। इस दौरान वह एक रोड शो भी करेंगे।

नड्डा के अलावा बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, राज्य के भाजपा सांसद और विधायक तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

नड्डा बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होने से पहले कामरूप (ग्रामीण) के अमीनगांव में चुनाव समिति के सदस्यों को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version