Site icon Hindi Dynamite News

रामलीला के कलाकारों ने परशुराम-लक्ष्मण संवाद का किया सजीव मंचन, तालियों की गूंज से भक्तिमय हुआ माहौल

महराजगंज के शिकारपुर क्षेत्र में रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। परशुराम-लक्ष्मण संवाद का कलाकारों ने मंचन किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रामलीला के कलाकारों ने परशुराम-लक्ष्मण संवाद का किया सजीव मंचन, तालियों की गूंज से भक्तिमय हुआ माहौल

शिकारपुर (महराजगंज): शिकारपुर में कोट स्थान पर पांच दिनों से चल रहे श्रीश्री108 श्रीशतचंडी महायज्ञ में आचार्य अखिलेश कृष्ण शास्त्री ने भक्तों को कथा का रसपान कराया।

इसके उपरांत चौक बाजार से आई मां आदिशक्ति रामलीला मंडल के कलाकारों ने परशुराम लक्ष्मण संवाद का सजीव मंचन किया।

मंचन देखकर तालियों से पूरा पांडाल गुंजायमान हो उठा। 
बता दें कि यज्ञ में प्रतिदिन आचार्य अखिलेश कृष्ण शास्त्री अपने सहयोगी दिनेश चंद्र पांडेय, गोलू मिश्रा, विवेकानंद उपाध्याय, जितेंद्र दूबे द्वारा भक्तों को कथा का रसपान करा रहे हैं। 
इस अवसर पर हरिलाल, मंजीत श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान पूनम देवी, रामदयाल, नरसिंह, पुजारी राधेश्याम, रामवेलास, आदित्य, सचिन, विजय यादव आदि मौजूद रहे। 

Exit mobile version