Site icon Hindi Dynamite News

पत्रकार बनकर अस्पताल में मरीजों की जानकारियां हासिल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

असम में खुद को पत्रकार बताकर बिना अनुमति के मरीजों के बारे में जानकारी एकत्र करने के आरोप में पुलिस ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) से शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पत्रकार बनकर अस्पताल में मरीजों की जानकारियां हासिल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

जोरहाट: असम में खुद को पत्रकार बताकर बिना अनुमति के मरीजों के बारे में जानकारी एकत्र करने के आरोप में पुलिस ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) से शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति की मदद कर रहे दो अन्य लोग फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों और मरीजों ने प्रसूति वार्ड में घूमते देखा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अस्पताल की सुरक्षा ने हमें सूचित किया और हमारी टीम जेएमसीएच पहुंची। हमने उस व्यक्ति को पकड़ा, जिसने शुरू में एक वेब पोर्टल के लिए काम करने वाला पत्रकार होने का दावा किया और कहा कि वह प्रसूति वार्ड की सुरक्षा पर एक खबर पर काम कर रहा है। जब हमने उस पोर्टल पर जांच की जिसका उसने उल्लेख किया था, तो उन्होंने बताया कि वह उनका कर्मचारी नहीं है। चूंकि, वह कोई उचित दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहा, इसलिए हमने उसे गिरफ्तार कर लिया। ’’

पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने कहा कि जेएमसीएच प्राधिकरण ने भी अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच तेज कर दी है।

 

Exit mobile version