इंदौर: सब्जियों के एक कारोबारी को उसके परिजनों के अपहरण की धमकी देकर उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में उसके साथ काम करने वाले एक आढ़तिये को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अखिलेश वर्मा के रूप में हुई है और वह शहर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल-सब्जी मंडी में आढ़तिये का काम करता है।
उन्होंने बताया कि वर्मा पर आरोप है कि उसने इस मंडी के बड़े कारोबारी कल्लू बागड़ी को अप्रैल में अलग-अलग बेनामी पत्र भेजकर उनसे पहले 25 लाख रुपये, फिर 40 लाख रुपये और बाद में एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
डीसीपी ने बताया कि सब्जी कारोबारी के साथ ही काम करने वाले आढ़तिये ने पत्रों में कथित धमकी दी कि अगर फिरौती की रकम नहीं चुकाई गई, तो कारोबारी के बच्चे, दामाद और नाती को अगवा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस करीब 100 लोगों के बयानों और फोन कॉल के ब्योरे के आधार पर आरोपी वर्मा तक पहुंची।
डीसीपी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उस पर करीब 15 लाख रुपये का कर्ज है और इसका बोझ उतारने के लिए उसने सब्जी कारोबारी को धमकी भरे पत्र भेजे।
मिश्रा ने बताया,‘‘वर्मा का कहना है कि उसने बागड़ी से रकम उधार मांगी थी, लेकिन उन्होंने अपने एक कर्मचारी के कहने पर उसे उधार देने से साफ इनकार कर दिया था।’’
डीसीपी ने बताया कि सब्जी कारोबारी को धमकी भरे पत्र भेजे जाने के बाद पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से उसके घर और दुकान के आस-पास सादे कपड़ों में हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे।

