Site icon Hindi Dynamite News

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में करीब 60,000 मतपेटियों का किया जाएगा इस्तेमाल

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 59,779 मतपेटियों का इस्तेमाल किया जाएगा जहां 2,290 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में करीब 60,000 मतपेटियों का किया जाएगा इस्तेमाल

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 59,779 मतपेटियों का इस्तेमाल किया जाएगा जहां 2,290 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी एक सरकारी बयान के अनुसार चुनाव आयोग ने हर निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों की सूची के आधार पर सरकारी मुद्रण प्रेस को मतपत्रों की छपाई का आदेश दिया है।

कल रात जारी किये गये इस बयान के अनुसार अतिरिक्त मत इकाई (बीयू) जरूरतों के आधार पर 16 जिलों के लिए अंतिम रूप से अतिरिक्त 14,500 बीयू आवंटित की गयी हैं।

उसमें कहा गया है, ‘‘ प्रथम स्तरीय जांच के बाद निर्वाचन क्षेत्रों/मतदान केंद्रों के लिए यादृच्छिक रूप से आवंटन किये जाएंगे। इस चुनाव में कुल 59,779 मत इकाइयों का इस्तेमाल किया जाएगा।’’

बयान के अनुसार हैदराबाद एवं उसके आसपास के जिलों समेत निर्वाचन क्षेत्र वार सभी 33 जिलों के लिए मतगणना केंद्रों की सूची को भी अंतिम रूप दिया गया है।

बयान के अनुसार सुरक्षा समेत सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं तथा अबतक 3.26 करोड़ पर्चियों में 1.65 करोड़ से अधिक पर्चियां मतदाताओं के बीच वितरित की जा चुकी हैं तथा यह पूरी प्रक्रिया अंनतिम रुप से 23 नवंबर तक पूरी कर ली जानी है।

Exit mobile version