Site icon Hindi Dynamite News

सेना के मेजर की कार में आग लगायी, मामला दर्ज

राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विशाल खंड में होटल में डीजे बजाने से मना करने पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने सेना के मेजर के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सेना के मेजर की कार में आग लगायी, मामला दर्ज

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर के विशाल खंड में होटल में डीजे बजाने से मना करने पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने सेना के मेजर के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी।

अपर पुलिस उपायुक्त अली अब्बास के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना में दो नामजद और चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि विशाल खंड में रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह के घर के पास होटल मिलानो कैफे है। आरोप है कि रविवार देर रात कैफे में तेज आवाज में डीजे बज रहा था। इस पर मेजर ने कैफे संचालकों से डीजे बंद करने को कहा। लेकिन संचालाकों ने उनकी बात नहीं सुनी और मेजर और कैफे संचालकों के बीच कहासुनी हो गयी। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद डीजे बंद हो गया।

पुलिस को दी गयी शिकायत के मुताबिक मेजर का आरोप है कि डीजे बंद हो जाने के बाद वह घर आकर सो गए। सुबह साढ़े तीन बजे उनकी पोर्टिको में आग की लपटें नजर आईं। उनकी कार जलती हुई मिली। जब तक वह आग पर काबू पाते, उनकी कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

अपर पुलिस उपायुक्त अब्बास ने  बताया कि मेजर अभिजीत सेना में कार्यरत हैं और आजकल छुटि्टयों में अपने घर आये हुए हैं। मेजर की तहरीर के अनुसार, सोमवार सुबह करीब तीन बजे कुछ नवयुवकों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और उसमें आग लगा दी। तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। थाना गोमतीनगर में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में होटल के दो कर्मचारियो के खिलाफ नामजद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही हैं।

Exit mobile version