Site icon Hindi Dynamite News

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए अर्जुन कपूर ने लिया बास्केटबॉल का प्रशिक्षण

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए एनबीए से तीन महीने तक बास्केटबॉल का प्रशिक्षण लिया है। फिल्म में वह एक बिहारी लड़के की भूमिका में हैं, जो बास्केटबॉल का बेहतरीन खिलाड़ी है। एनबीए के पेशेवर पांच महीने के लिए भारत आए थे, जिसमें उन्होंने तीन महीने अर्जुन को प्रशिक्षण दिया और बाकी के दो महीने फिल्म के बास्केटबॉल वाले दृश्यों पर काम किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए अर्जुन कपूर ने लिया बास्केटबॉल का प्रशिक्षण

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए एनबीए से तीन महीने तक बास्केटबॉल का प्रशिक्षण लिया है। फिल्म में वह एक बिहारी लड़के की भूमिका में हैं, जो बास्केटबॉल का बेहतरीन खिलाड़ी है। एनबीए के पेशेवर पांच महीने के लिए भारत आए थे, जिसमें उन्होंने तीन महीने अर्जुन को प्रशिक्षण दिया और बाकी के दो महीने फिल्म के बास्केटबॉल वाले दृश्यों पर काम किया।

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड में कर रहे शूटिंग

फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने बताया, "अर्जुन बहुत मेहनती इंसान हैं और फिल्म में उनका किरदार धाकड़ खिलाड़ी का है, जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण की जरूरत थी। इसलिए हमने एनबीए को यहां बुलाया और फिल्म में बास्केटबॉल दृश्यों को मजबूत बनाया। मैं यह देखकर दंग रह गया कि अर्जुन ने पूरी लगन से इसे सीखा और अपना पूरा समय दिया।"

प्रशिक्षण के बारे में अर्जुन का कहना है, "मोहित ने एनबीए की टीम को सिर्फ मुझे प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया। ये तीन महीने बहुत शानदार थे। अब तो लगता है, जैसे मैं बास्केटबॉल का खिलाड़ी बन गया हूं।"

यह भी पढ़ें: बिग बी, जैकी श्रॉफ की 'सरकार 3' का पोस्टर जारी

अर्जुन कपूर कहा, "मेरा यह प्रशिक्षण माधव के किरदार को अधिक मजबूत बनाएगा।"

 

फिल्म चेतन भगत के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है, जो 19 मई को रिलीज होगी।  (आईएएनएस)

Exit mobile version