Site icon Hindi Dynamite News

West Bengal: मुर्शिदाबाद में मेडिकल कॉलेज बनाना चाहते हैं अरिजीत सिंह

कोलकाता में मशहूर गायक अरिजीत सिंह के संगीत कार्यक्रम के रद्द होने को लेकर उठे विवाद के हफ्तों बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अरिजीत ने मुर्शिदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा है और राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
West Bengal: मुर्शिदाबाद में मेडिकल कॉलेज बनाना चाहते हैं अरिजीत सिंह

कोलकाता:  कोलकाता में मशहूर गायक अरिजीत सिंह के संगीत कार्यक्रम के रद्द होने को लेकर उठे विवाद के हफ्तों बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  कहा कि अरिजीत ने मुर्शिदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा है और राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी।

पिछले महीने, जी20 बैठक की तैयारियों के बीच कोलकाता में अरिजीत का संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया था कि अरिजीत ने शहर में आयोजित वार्षिक फिल्म समारोह में फिल्म ‘दिलवाले’ का ‘गेरुआ’ गीत गाया था, जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस उनसे खफा हो गई थी और राज्य सरकार ने उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

ममता ने कहा, “मुर्शिदाबाद की मिट्टी के बेटे अरिजीत एक शानदार गायक हैं। उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है। अरिजीत ने जंगीपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की इच्छा व्यक्त की है। आज, मैं यहां खड़ी होकर यह कह सकती हूं कि आप (अरिजीत सिंह) इसे (मेडिकल कॉलेज) बनाएं और मैं आपको हर संभव सहायता प्रदान करूंगी।”

उन्होंने कहा, “अरिजीत जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। उन्हें कोई घमंड नहीं है और यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है।”

Exit mobile version