G20: अर्जेंटीना के विदेश मंत्री ने मोदी को अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी उपहार में दी

अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो ने अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2023, 12:09 PM IST

नयी दिल्ली:अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो ने अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में दी।

कैफिएरो भारत की अध्यक्षता में जी20 के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में शिरकत के लिए दिल्ली के दौरे पर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अर्जेंटीना के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट भी की।

गौरतलब है कि पिछले महीने अर्जेंटीना की ऊर्जा कंपनी वाईपीएफ के अध्यक्ष पाबलो गोंजालेज ने मोदी को अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी तोहफे में दी थी, जिसपर उनके कप्तान लियोनेल मेस्सी का नाम और उनका नंबर --10 छपा हुआ था।

मेस्सी की कप्तानी में पिछले साल दिसंबर में अर्जेंटीना ने कतर में फ्रांस को हरा कर तीसरी बार देश को विश्व कप जिताया था।

Published : 
  • 3 March 2023, 12:09 PM IST

No related posts found.