Maharajganj: महात्मा बुद्ध के ननिहाल में पुरातत्व विभाग की खुदाई शुरू, देवदह में मिली दुर्लभ चीजों के बारे में जानिये यहां

महात्मा बुद्ध के ननिहाल कहे जाने वाले देवदह मे एक बार फिर से उत्खनन विभाग ने खनन कार्य शुरू कर दिया है। देखिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2024, 3:03 PM IST

अड्डा बाजार (Maharajganj): भगवान बुद्ध के ननिहाल कहे जाने वाले महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत पड़ने वाले बनरसिँहा कला मे उत्खनन कार्य इस साल फिर शुरू हो गया है। उत्खनन विभाग की टीम देवदह पहुँच कर अपना अस्थायी निवास टेंट गिराकर उत्खनन कार्य बीते 5 जनवरी से शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में उत्खनन विभाग के अधिकारी कृष्णमोहन दुबे ने बताया कि पिछले साल उत्खनन कार्य हुआ था। जितने एरिया मे खुदाई हुई थी उसे मिट्टी से ढक दिया गया था। इस साल फिर खुदाई शुरू हुआ है। अभी प्राइमरी स्टेज पर खुदाई चल रहा।

पिछले साल खुदाई मे मिली दुर्लभ चीजें

पुरातत्व विभाग के डॉ कृष्ण मोहन ने बताया कि पिछले साल खुदाई में मानव निर्मित मिट्टी की मूर्तियां, पशु-पक्षी की मूर्तियाँ, कुछ ताम्र सिक्के, लोहे के औजार, मृदभांड, मनका (गले मे पहने जाने वाले मिट्टी और पत्थर) उत्खनन मे मिला है।

उत्खनन विभाग की टीम के देख–रेख में पूरे विधिवत तरीके से खुदाई चल रहीं है। स्थानीय मजदूर पुरातत्व विभाग की टीम के दिशा- निर्देशानुसार खुदाई कर रहे।

अलग–अलग लेवल पर खुदाई मे मिलने वाले मिट्टी के पात्रों अलग–अलग ब्लॉक में रखा जा रहा जिससे उसके बारे मे अधिक जानकारी इकट्टा किया जा सके।

पुरातत्व विभाग की टीम ने यह भी बताया कि इससे पहले सर्वेयर की टीम ने आकर समुदतल से जमीन की ऊचाई को मापकर स्पॉट एरिया मे जगह-जगह चिन्हाकन किया है। ताकि खुदाई मे कौन सी चीजें किस लेवल पर मिली है इसकी भी सटीक जानकारी एकत्र की जा रहीं।

Published : 
  • 14 January 2024, 3:03 PM IST

No related posts found.