Site icon Hindi Dynamite News

ओएनजीसी के उत्पादन निदेशक पद पर पंकज कुमार की नियुक्ति

देश में तेल एवं गैस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओएनजीसी के निदेशक मंडल में व्यापक फेरबदल के बाद गठित निदेशक (उत्पादन) के पद पर पंकज कुमार की नियुक्ति की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ओएनजीसी के उत्पादन निदेशक पद पर पंकज कुमार की नियुक्ति

नयी दिल्ली: देश में तेल एवं गैस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओएनजीसी के निदेशक मंडल में व्यापक फेरबदल के बाद गठित निदेशक (उत्पादन) के पद पर पंकज कुमार की नियुक्ति की गई है।

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने बुधवार को शेयर बाजार को यह सूचना दी। इसके मुताबिक, पंकज कुमार कंपनी के पहले निदेशक (उत्पादन) होंगे।

ओएनजीसी के मुताबिक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने निदेशक (अपतटीय) पद पर तैनात पंकज कुमार को एक मार्च से नवगठित पद पर तैनात करने के प्रस्ताव की संस्तुति दे दी है। वह जून, 2026 तक अपने पद पर रहेंगे।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी के निदेशक मंडल ढांचे में किए गए फेरबदल के तहत निदेशक (तटवर्ती) और निदेशक (अपतटीय) पदों को मिलाकर निदेशक (उत्पादन) का नया पद बनाया गया है। इस पद पर नियुक्त होने वाला निदेशक कंपनी की तटीय एवं अपतटीय दोनों तरह की उत्पादन गतिविधियों के लिए उत्तरदायी होगा।

इसके अलावा निदेशक (रणनीति एवं कॉरपोरेट मामले) का भी एक नया पद सृजित किया गया है।

Exit mobile version