Site icon Hindi Dynamite News

Apple: एप्पल की बड़ी तैयारी,भारत में अपने उत्पादन पांच गुना बढ़ाकर 40 अरब डॉलर करने की योजना

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की योजना भारत में अगले पांच साल में उत्पादन पांच गुना से अधिक बढ़ाकर 40 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.32 लाख करोड़ रुपये) करने की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Apple: एप्पल की बड़ी तैयारी,भारत में अपने उत्पादन पांच गुना बढ़ाकर 40 अरब डॉलर करने की योजना

नयी दिल्ली: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल की योजना भारत में अगले पांच साल में उत्पादन पांच गुना से अधिक बढ़ाकर 40 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.32 लाख करोड़ रुपये) करने की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में सात अरब अमेरिकी डॉलर के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है।

अधिकारी ने कहा, ''एप्पल की योजना अगले 4-5 वर्षों में भारत में उत्पादन बढ़ाकर 40 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक करने की है। पिछले वित्त वर्ष में यह सात अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है।''

एप्पल ने इस बारे में ईमेल से भेजे गए सवालों के जवाब नहीं दिए।

एप्पल भारत में आईफोन बनाती है और अगले साल से एयरपॉड्स बनाने की उसकी योजना है।

अधिकारी ने कहा कि एप्पल की भारत में आईपैड या लैपटॉप बनाने की तत्काल कोई योजना नहीं है।

अधिकारी ने कहा, ''आईटी हार्डवेयर पीएलआई में भाग लेने की उनकी कोई योजना नहीं है। वे बाद के चरण में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी उनका ध्यान मौजूदा उत्पादन स्तर को बढ़ाने पर है।''

कंपनी भारत से मोबाइल फोन की सबसे बड़ी निर्यातक बन गई है।

Exit mobile version