Site icon Hindi Dynamite News

पहले टेस्ट में पति विराट कोहली को चीयर करती दिखीं पत्नी अनुष्का

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार को हुआ। पहला मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस दौरान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को चीयर करती दिखीं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पहले टेस्ट में पति विराट कोहली को चीयर करती दिखीं पत्नी अनुष्का

केपटाउन: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज  शुक्रवार को हुआ।  पहला मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान में खेला गया। इस दौरान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को चीयर करती दिखीं।

इस दौरान अनुष्का के साथ  क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन, रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह, भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपूर नागर और मुरली कार्तिक की पत्नी  निकिता भी अपने पति को चीयर कर रही थी। 

बता दें कि यह पहला मौका है जब केपटाउन में कैप्टन कूल की पत्नी बनने के बाद अनुष्का विराट का मैंच देखने के लिए वहां पहुंची। अनुष्का और विराट नें 11 दिसंबर को इटली में शादी कर ली। उसके बाद उन्होंने दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जहां बॉलीवुड से लेकर खेल, बिजनेस जगत के कई जाने माने हस्तियों ने शिरकत की थी। रिसेप्शन के अगले दिन यानि 27 नवंबर को ही ये दोनों साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो  गये थे।

Exit mobile version