जाति जनगणना की खुलकर पक्षधर है अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्‍द्रीय वाणिज्‍य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी जाति जनगणना की पक्षधर है और सहयोगी दल इससे अवगत हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2023, 7:46 PM IST

रामपुर: राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्‍द्रीय वाणिज्‍य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी जाति जनगणना की पक्षधर है और सहयोगी दल इससे अवगत हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुयी पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''अपना दल (एस) संसद के अंदर और राजग की बैठकों में हर प्लेटफॉर्म पर जाति जनगणना के संदर्भ में अपनी बात रख चुका है। हमारा दृष्टिकोण बिल्कुल स्पष्ट है कि हम जाति जनगणना के पक्ष में हैं, हम यह चाहते हैं और हमारी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी इससे पूरी तरह अवगत है।''

अभी विधान मंडल के शीतकालीन सत्र में जातिवार जनगणना की मांग को लेकर राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने जमकर विरोध किया।

बुधवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में जातिवार जनगणना को लेकर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया था।

सपा सदस्यों ने प्रदेश में जातिवार जनगणना कराने के मुद्दे पर शून्यकाल के दौरान कार्य स्थगन का नोटिस दिया था।

अनुप्रिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ''हमारी पार्टी एनडीए (राजग) गठबंधन में है। यहां संगठनात्मक कार्यक्रम के सिलसिले में आयी हूं। फिलहाल उत्तर प्रदेश में हमारे पास दो सांसद हैं, अभी भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है, जब होगी तो हम मीडिया को जरूर बताएंगे।''

Published : 
  • 2 December 2023, 7:46 PM IST

No related posts found.