अनूपपुर: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक से अनूपपुर आ रही एक निजी यात्री बस आज दोपहर बैहर घाटी में पलट गयी, जिसमे लगभग 15 यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस डाइवर्टेड रुट से जैतहरी होकर आ रही थी कि बैहर घाटी में पलट गई। घायलों में को राजेन्द्रग्राम अस्पताल और जैतहरी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है।
वहीं, कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। (वार्ता)

