अनुपम रसायन को अमेरिकी कंपनी से मिला 380 करोड़ रुपये का ठेका, पांच वर्ष तक करनी होगी रसायन की आपूर्ति

विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन ने मंगलवार को कहा कि एक अमेरिकी कंपनी को अगले पांच वर्ष तक नए पीढ़ी के विशेष रसायन की आपूर्ति करने के लिए उसे 380 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 6:05 PM IST

नई दिल्ली: विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन ने मंगलवार को कहा कि एक अमेरिकी कंपनी को अगले पांच वर्ष तक नए पीढ़ी के विशेष रसायन की आपूर्ति करने के लिए उसे 380 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी को नए पीढ़ी के विशेष रसायन की अगले पांच वर्ष तक आपूर्ति करने के लिए 380 करोड़ रुपये (4.6 करोड़ डॉलर) के आशय-पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस उत्पाद का विनिर्माण कंपनी के बहुउद्देश्यीय विनिर्माण केंद्रों में किया जाएगा।

अनुपम रसायन 71 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए उत्पादों का विनिर्माण करती है। दिसंबर, 2022 तक कंपनी की एकीकृत स्थापित क्षमता लगभग 27,000 टन थी।

Published : 
  • 25 April 2023, 6:05 PM IST

No related posts found.