Site icon Hindi Dynamite News

एंटोनियो गुतारेस कहा ने महात्मा गाँधी शांति के दूत हमें कभी नहीं भूलना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने कहा कि किसी को गांधी के उदाहरण को नहीं भूलना चाहिए। जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान गुतारेस ने भी महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एंटोनियो गुतारेस कहा ने महात्मा गाँधी शांति के दूत हमें कभी नहीं भूलना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने  कहा कि किसी को गांधी के उदाहरण को नहीं भूलना चाहिए। जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान गुतारेस ने भी महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुतारेस ने यहां संवाददाता सम्मेलन में फलस्तीन को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जी20 के दौरान मैं भारत में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए भी गया था। हमें गांधी का उदाहरण नहीं भूलना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फलस्तीनी लोगों को उनके सभी अधिकार मिलने चाहिए और द्वि-राष्ट्र समाधान के प्रयासों को कमतर करने की निंदा की जानी चाहिए।’’

गुतारेस ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हिंसा के जरिए फलस्तीनी अपने हितों की बेहतर ढंग से रक्षा कर पाएंगे।’’

Exit mobile version