Site icon Hindi Dynamite News

‘गरीब विरोधी’ भाजपा ने दिल्ली के जंगपुरा में झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की: आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में अवैध निर्माण पर की जा रही कार्रवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शामिल है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘गरीब विरोधी’ भाजपा ने दिल्ली के जंगपुरा में झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की: आप

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में अवैध निर्माण पर की जा रही कार्रवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शामिल है।

आप ने जोर देकर कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाला दल प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है।

भाजपा की दिल्ली इकाई ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि आप सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गी में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ नहीं किया।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को अवैध निर्माण को ढहाने के लिए अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस ने कहा कि सबकुछ सुचारू ढंग से हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपने गरीब विरोधी रुख के साथ झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों के घरों को लगातर ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने भाजपा पर दिसंबर 2022 में ओखला में झुग्गियां ढहाने और फिर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा गोविंदपुरी में झुग्गियां तोड़ने की कोशिश का जिक्र करते हुए निशाना साधा।

उन्होंने कहा,'भाजपा नेता झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों प्रति इतनी शत्रुता क्यों रखते हैं? अब जैसे ही ठंड बढ़ रही है दिल्ली सरकार सड़कों पर रहने वाले लोगों के लिए शिविर स्थापित कर रही है और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) का निर्माण कर रही है। वहीं, भाजपा ने जंगपुरा के एक इलाके में बुलडोजर चलाने का प्रयास किया।''

भाजपा की दिल्ली इकाई ने आरोप लगाया कि केंद्रशासित प्रदेश सरकार ने झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए 'कुछ नहीं किया'।

इसने कहा, ''विधायक संजीव झा और प्रवीण कुमार को जंगपुरा विधानसभा के झुग्गीवासियों से राजनीतिक फायदा उठाने के लिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए देखना चौंकाने वाला है जबकि उनकी अपनी सरकार के डीयूएसआईबी ने झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए कुछ नहीं किया।''

दिल्ली में भाजपा की प्रवक्ता शिखा राय और अमित तिवारी ने कहा कि सरकार और उसके डीयूएसआईबी को लोगों को बताना चाहिए कि पिछले लगभग नौ वर्षों में उन्होंने कितने झुग्गीवासियों का पुनर्वास किया है।

Exit mobile version