Site icon Hindi Dynamite News

येदियुरप्‍पा के नेतृत्‍व में आज ‘जनमत विरोधी दिवस’ मनाएगी BJP

कर्नाटक में आज कांग्रेस-जेडीएस की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है। बीजेपी इस दिन को 'जनमत विरोधी दिवस' के रूप में मनायेगी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
येदियुरप्‍पा के नेतृत्‍व में आज ‘जनमत विरोधी दिवस’ मनाएगी BJP

बंगलुरु: कर्नाटक में आज कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन के तहत जेडीएस नेता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह को बीजेपी 'जनमत विरोधी दिवस' के रूप में मनायेगी। 

बीजेपी इस प्रदर्शन को कर्नाटक के कई जगहों पर करने वाली है। इस प्रदर्शन का नेतृत्‍व बीएस येदियुरप्‍पा करेंगे। येदियुरप्पा ने इस प्रदर्शन के बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि  23 मई को हम कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के खिलाफ 'जनमत विरेधी दिवस' मनाएंगे। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता काली पट्टी बांध कर इस जन विरोधी गठबंधन का विरोध करेंगे।

बता दें कि कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के आज जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता कुमारस्वामी 4.30 बजे  मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेता शामिल होंगे। 

कुमारस्वामी एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक में शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले भाजपा के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को विधानसभा में बहुमत साबित न करने पर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version