Site icon Hindi Dynamite News

मथुरा में एक और लूट, हथियारबंद बदमाशों ने पंप मालिक से लूटे 25 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश में सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या का मामला अभी ठीक से शांत भी नहीं है कि आज एक बार फिर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मथुरा में एक और लूट, हथियारबंद बदमाशों ने पंप मालिक से लूटे 25 लाख रुपये

मथुरा: उत्तर प्रदेश में वाकई अब कानून का राज खत्म होता जा रहा है ताबड़तोड़ वारदातों से कांप रहा मथुरा सोमवार को एक बार फिर दहल गया जब बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। दरअसल थाना वृंदावन के अंतर्गत हाईवे पर सोमवार सुबह नयति हॉस्पिटल के पास दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएनजी पंप मैनेजर से करीब 25 लाख रुपये लूट लिए और मौके फरार हो गए।

पेट्रोल पंप मालिक

 

सीएनजी पेट्रोल पंप का मैनेजर सतेंद्र सिंह सोमवार को कार से दो दिन का कैश लेकर वृंदावन स्थित एक्सिस बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया और कार के शीशे को तोड़ कर करीब 25 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस दौरान जब कार चालक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गयी और उस पर तमंचा भी ताना गया।

घटना की सूचना पर मिलते ही पूरे मथुरा के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया एसएसपी, एसपी सिटी ने घटनास्थल का मुआयना किया और जिले की सीमा सील कर सघन चेकिंग शुरू करा दी है।

Exit mobile version