Site icon Hindi Dynamite News

Char Dham Yatra: कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री में एक और तीर्थयात्री की मृत्यु, दो दिन में दो मौतें, जानिये वजह

यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिये गए एक और श्रद्धालु की रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी । शनिवार को धाम का कपाट खुलने के बाद से दो दिनों में यह दूसरी मौत है। एक अधिकारी ने इसकी जनकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Char Dham Yatra: कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री में एक और तीर्थयात्री की मृत्यु, दो दिन में दो मौतें, जानिये वजह

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिये गए एक और श्रद्धालु की रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी । शनिवार को धाम का कपाट खुलने के बाद से दो दिनों में यह दूसरी मौत है। एक अधिकारी ने इसकी जनकारी दी।

स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में तैनात डा रितिका चौहान ने बताया कि यमुनोत्री मंदिर के दर्शन कर लौटते समय दिनेश पारिदार (40) की तबियत बिगड़ गयी । उन्हें एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाया गया जहां पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी।

पारिदार मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की पधानिया तहसील का रहने वाला था ।

इससे पहले, शनिवार को गुजरात के सूरत के कौशम्भा के रहने वाले कनक सिंह (62) की मां यमुना के दर्शन के लिए जाते समय रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी थी ।

उत्तराखंड में पिछले साल चार धाम यात्रा पर आए कई श्रद्धालुओं की ह्रदयाघात या अन्य कारणों से मौत हो गयी थी जिसके बाद सरकार ने 55 वर्ष से अधिक उम्र तथा किसी भी बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करवाने की सलाह जारी की है ।

Exit mobile version