Site icon Hindi Dynamite News

मनीष हत्याकांड के बाद गोरखपुर में एक और मर्डर, मॉडल शॉप कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात, जानिये पूरा केस

कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में शामिल आरोपी अभी गिरफ्तार भी न हुए थे कि गोरखपुर में एक और मर्डर की वारदात सामने आयी है। यहां एक मॉडल शॉप कर्मचारी को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया गया। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मनीष हत्याकांड के बाद गोरखपुर में एक और मर्डर, मॉडल शॉप कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात, जानिये पूरा केस

गोरखपुर: कानपुर से आये प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोपी अभी गिरफ्तार भी नहीं हुए थे कि गोरखपुर में एक और मर्डर की वारदात सामने आयी। ऑर्डर लाने में देरी होने जैसी मामूली बात को लेकर कुछ मनबढ़ों ने मॉडल शॉप कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या) कर दी गई है। बदमाशों ने कर्मचारी को हॉकी-डंडों से पीटकर अधमरा कर डाला और बाद में इलाज के दौरान घायल कर्मचारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

यह घटना रामगढ़ताल थाना के वरदायिनी मॉडल शॉप की है। गुरुवार देर शाम कुछ बदमाशों ने यहां मॉडल शॉप की कैंटीन में जमकर उत्पात मचाया है और हाकी-डंडे से लैस इन बदमाशों ने कैंटीन के एक कर्मचारी मनीष प्रजापति द्वारा पैसा मांगे जाने को लेकर उसकी जमकर पिटाई की, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मनीष प्रजापति की मौत हो गई।

मामला सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह गोरखपुर पुलिस ने रामगढ़ताल में मॉडल शॉप की घटना में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा दबिशें दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जाएगी।

इस घटना के बार में एसपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि मॉडल शॉप पर आधा दर्जन मनबढ़ों ने कर्मचारी की पिटाई की थी। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।

इससे पहले रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा पिटाई के बाद मौत के 72 घंटे के अंतराल पर मॉडल शॉप के कर्मचारी मनीष प्रजापति मौत से इलाके में सनसनी मची है। 

Exit mobile version