Site icon Hindi Dynamite News

एक और हादसा, इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर ध्रुव क्रैश, जानिये ये अपडेट

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एक और हादसा, इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर ध्रुव क्रैश, जानिये ये अपडेट

कोच्चि: कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है।

‘तटरक्षक एन्क्लेव’ सीआईएएल परिसर में स्थित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Exit mobile version