Site icon Hindi Dynamite News

इस राज्य में कई टेबल टेनिस अकादमियों को खोलने की हुई घोषणा, जानिये पूरा अपडेट

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर और कटक में टेबल टेनिस अकादमियों के अलावा राज्य भर में टेबल टेनिस केंद्रों की स्थापना की घोषणा की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस राज्य में कई टेबल टेनिस अकादमियों को खोलने की हुई घोषणा, जानिये पूरा अपडेट

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर और कटक में टेबल टेनिस अकादमियों के अलावा राज्य भर में टेबल टेनिस केंद्रों की स्थापना की घोषणा की है।

पटनायक ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) और अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल से रविवार को मुलाकात के दौरान यह बात नहीं।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भुवनेश्वर और कटक में टेबल टेनिस अकादमी स्थापित करने के राज्य सरकार के फैसले की सूचना दी। साथ ही राज्य के सभी इंडोर हॉल में टेबल टेनिस ट्रेनिंग केंद्रों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने इस दौरान कोचिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम और ओडिशा में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए मदद भी मांगी।

प्रतिनिधिमंडल में आईटीटीएफ और आईटीटीएफ फाउंडेशन के अध्यक्ष पेत्रा सोर्लिंग, आईटीटीएफ फाउंडेशन के निदेशक लिएंड्रो ओलवेच, आईटीटीएफ फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ मिश्रा और आईटीटीएफ फाउंडेशन की कार्यक्रम समन्वयक यूलिया टेपेनडोर्फ शामिल थे।

सोर्लिंग ने इस दौरान मुख्यमंत्री को ‘टेबल टेनिस फोर डेवलपमेंट’ हैंडबुक दी।

 

Exit mobile version