नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में रिक्त राज्यसभा सीट के लिये उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। उपचुनाव के लिये 15 सिंतबर को वोटिंग होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग अधिसूचना के मुताबिक राज्य सभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे।
15 सितंबर को वोटिंग के दिन ही शाम 5 बजे से मतगणना होगी। इस सीट पर 19 सितंबर 2023 तक चुनाव जरूरी है।

