अंकारा: तुर्की ने स्वदेश में निर्मित मिसाइल रक्षा प्रणाली साइपर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
तुर्की रक्षा उद्योग एजेंसी के अध्यक्ष इस्माइल डेमिर ने शुक्रवार को कहा कि इस परीक्षण का उद्देश्य रूसी एस-400 और अमेरिका की पैट्रियट रक्षा प्रणाली को बदलना है।
डेमिर ने ट्वीट कर कहा हम अपने युवा इंजीनियरों की खुशी साझा करते हैं, जिन्होंने हमारी साइपर मिसाइल रक्षा प्रणाली का एक और परीक्षण सफलतापूर्वक किया है (वार्ता)