Site icon Hindi Dynamite News

पशुपालन विभाग ने ‘लंपी त्वचा रोग’ के खिलाफ कसी कमर, बचाव के लिये उठाया ये कदम

पशुपालन विभाग ने 'लंपी त्वचा रोग' (एलएसडी) से बचने के लिए पंजाब में 22 लाख से ज्यादा मवेशियों को टीकाकरण कर दिया है। यह पूरे टीकाकरण अभियान का करीब 90 फीसदी है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पशुपालन विभाग ने ‘लंपी त्वचा रोग’ के खिलाफ कसी कमर, बचाव के लिये उठाया ये कदम

चंडीगढ़: पशुपालन विभाग ने 'लंपी त्वचा रोग' (एलएसडी) से बचने के लिए पंजाब में 22 लाख से ज्यादा मवेशियों को टीकाकरण कर दिया है। यह पूरे टीकाकरण अभियान का करीब 90 फीसदी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक बयान में पशुपालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को कहा, 'एलएसडी से मवेशियों के शुरुआती बचाव के लिए टीकाकरण अभियान 15 फरवरी से पशुपालन विभाग की 773 समर्पित पशु चिकित्सा टीमों के साथ युद्ध स्तर पर शुरू किया गया था।'

मंत्री ने कहा, 'हमने अब तक 90 फीसदी टीकाकरण पूरा कर लिया है, जिसमें 22,58,300 से अधिक मवेशियों का टीकाकरण हो चुका है।'

पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने कहा कि विभाग ने प्रतिदिन 40,000 वैक्सीन खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया था और इसे सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है।

उन्होंने कहा कि अब तक नौ जिलों बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, मोगा, मुक्तसर, शहीद भगत सिंह नगर, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और संगरूर में 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो चुका है।

एलएसडी एक वायरल बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूं और ततैया के सीधे संपर्क, दूषित भोजन और पानी के माध्यम से मवेशियों में फैलती है।

 

Exit mobile version