Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा कस्बे का पशु अस्पताल खुद पड़ा बीमार, इस हाल से आप भी होंगे हैरान

महराजगंज जिले के सिसवा कस्बे के गांधीनगर वार्ड में स्थित पशु अस्पताल खुद बीमार पड़ गया है। यहां सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा कस्बे का पशु अस्पताल खुद पड़ा बीमार, इस हाल से आप भी होंगे हैरान

सिसवा बाजार (महराजगंज): केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जहां पशु अस्पतालों को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही से सिसवा स्थित पशु अस्पताल खुद ही बीमार पड़ा प्रतीत होता है।

पशु अस्पताल में कई तरह की कमियों के कारण पशु पालकों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिसवा स्थित पशु अस्पताल और वहां फार्मासिस्टों पर सिसवा ब्लॉक के 60 गांवों व नगरपालिका के 25 वार्डों की जिम्मेदारी है लेकिन फिर भी जिम्ममेदारों का ध्यान इस पशु अस्पताल पर कम दिखाई दे रहा है।

मात्र दो दिन मिलते हैं डाक्टर 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अस्पताल के पशु डाक्टर, जेपी सिंह की पोस्टिंग बरियारपुर है। इस कारण वे पशु अस्पताल सिसवा पर केवल मंगलवार व शनिवार को बैठते हैं। 

20 गाय का टारगेट
इस अस्पताल को फरवरी माह में सिमन लगाने के लिए 20 गाय का लक्ष्य मिला हुआ है, लेकिन कर्मचारी के अभाव में प्राइवेट डाक्टर से ये लोग संपर्क करके टारगेट पूरा करते है। यहां पर जनवरी माह में 1200 गायों का टीकाकरण हुआ था।

खाली पड़ी कुर्सी

क्या बोले फार्मासिस्ट
सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर पांच गांधीनगर में स्थित पशु अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट नागेंद्र मल्य ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि सिसवा ब्लॉक में पशु अस्पताल के दो सेंटर है, जिनमें मधवलिया व करमही है। 

Exit mobile version