मुंबई: 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आयेंगी। इस मूवी का पहला लुक सामने आया है।
हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रेक शूट किया गया। इस दौरान माधुरी और अनिल की जोड़ी, उतनी ही परफेक्ट दिखी जितनी की पहले दिखती थी। 'टोटल धमाल' डायरेक्टर इंद्र कुमार की फिल्म है।
साल 2000 में आखिरी बार अनिल और माधुरी की जोड़ी फिल्म 'पुकार' में नजर आई थी। धमाल सीरीज की इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे

