Site icon Hindi Dynamite News

आईसीएओ में भारत के प्रतिनिधि नियुक्त किये गए अंगशुमाली रस्तोगी, जानिये पूरा अपडेट

वरिष्ठ नौकरशाह अंगशुमाली रस्तोगी को कनाडा के मॉन्ट्रियल में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की परिषद में भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से मिली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईसीएओ में भारत के प्रतिनिधि नियुक्त किये गए अंगशुमाली रस्तोगी, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: वरिष्ठ नौकरशाह अंगशुमाली रस्तोगी को कनाडा के मॉन्ट्रियल में अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की परिषद में भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आदेश में कहा गया है कि इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के 1995 बैच के अधिकारी रस्तोगी को तीन साल के लिए शेफाली जुनेजा के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

क्षमता निर्माण आयोग के सचिव हेमांग जानी को तीन साल के लिए विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नामित किया गया है।

साई वेंकट रमण अनिल दास तीन साल के लिए विश्व बैंक, वाशिंगटन डीसी के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार होंगे। वह सुरेश यादव की जगह लेंगे।

आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विभिन्न विदेशी पदों को भरने के लिए 12 नियुक्तियों को मंजूरी दी है।

Exit mobile version